Welcome to The Library KV Gurgaon(II shift)
library opening hours 11.50 am - 06.00 pm

Thursday, April 22, 2021

World book day 2021


 23 अप्रैल को पठन, प्रकाशन और कॉपीराइट को बढावा देने के ललए मनाया जाता है| यह लदवस यूनेस्को और दुलनया भर के अन्य संबंलित संगठनों द्वारा लेखकों, पुस्तकों को दुलनया भर में सम्मान देने, पढने की कला को बढावा देने इत्यालद के ललए मनाया जाता है| COVID-19 के कारण दुलनया भर में अलिकांश शैलिक संस्थान और पुस्तकालय बंद हैं, लोग अपना समय बाहर नहीं लबता रहे हैं. इसललए, यह समय लोगों के बीच संबंिों को मजबूत करने, लदमाग और रचनात्मकता का उपयोग करके अपने लिलतज का लवस्तार करने में पुस्तकों की शक्ति का उपयोग करने का है| विश्व पुस्तक वििस: इविहास यूनेस्को ने 23 अप्रैल को लवश्व पुस्तक लदवस के रूप में चुना है, इस लदन  लवललयम शेक्सलपयर (William Shakespeare), लमगुएल डे सवंट्स (Miguel de Cervantes) और इंका गालसिलसो डे ला वेगा (Inca Garcilaso de la Vega) सलहत महान सालहत्यकारों की इसी लदन मृत्यु हुई थी.  आपको बता दें लक 23 अप्रैल और लकताबों के बीच का संबंि सबसे पहले 1923 में स्पेन के बुकसेलसि (booksellers) ने लमगुएल डे सवंट्स (Miguel de Cervantes) को सम्मालनत करने के ललए बनाया था, लजनकी आज ही के लदन मृत्यु हो गई थी. 1995 में, इस तारीख को पेररस में आयोलजत यूनेस्को जनरल कॉन्फ्रेंस द्वारा दुलनया भर में लेखकों और पुस्तकों को श्रद्ांजलल और सम्मान देने के ललए अंलतम रूप लदया गया था. इस अवसर पर, पुस्तकों और लेखकों को दुलनया भर में श्रद्ांजलल दी जाती है और लोगों को पढने के आनंद की खोज के ललए प्रोत्सालहत लकया जाता है. इस लदन उन लोगों को भी सम्मान लदया जाता है लजन्ोंने सामालजक और सांस्कृलतक प्रगलत में अपूरणीय योगदान लदया है. सलहष्णुता की सेवा में बच्ों और युवा लोगों के सालहत्य के ललए यूनेस्को पुरस्कार प्रदान लकया जाता है. साथ ही, यह लदन कॉपीराइट कानूनों और बौक्तद्क कॉपीराइट की सुरिा के अन्य उपायों के बारे में लोगों के बीच समझ को भी बढाता है| पुस्तको के पठन- पाठन को बढावा देने के ललए लवश्व पुस्तक राजिानी घोलित करने की परम्परा यूनेस्को द्वारा 2001 से शुरु की गई थी| पुस्तकों और पढने के उत्सव को बनाए रखने के ललए, वर्ल्ि बुक कैलपटल को यूनेस्को की कैलपटल परामशि सलमलत की संस्तुलत पर प्रकाशकों, बुकसेलर और पुस्तकालयों का प्रलतलनलित्व करने वाले अन्य संगठनों के ललए चुना जाता है.  

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.